जन सुनवाई में दिव्यांंग सलमा बी को मिली व्हीेलचेयर, अन्त्योदय कार्ड भी तत्काल मिला
Neemuch 08-05-2018 Regional
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रमसिंह ने मंगलवार को कलेक्टªोरेट में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में कलेक्टर ने बघाना की दिव्यांग सलमा बी पिता अहमद खॉ से पूछा कि व्हीईल चेयर है कि नही तो सलमा ने कहा नही है। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने दिव्यांग सलमा बी को निःशुल्क व्हीलचेयर रेडक्रास से दिलवाई। निःशुल्क व्हीलचेयर पाकर सलमा खुशी-खुशी अपने घर को लौट गई।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रमसिंह ने सलमा बी को अन्त्योदय का राशन कार्ड बनवाकर देने के निर्देश भी जिला आपूर्ति अधिकारी को दिया। एकता कालोनी के किशनराव ने हर्निया की बीमारी के उपचार के लिए आवेदन प्रस्तुत किया तो कलेक्टर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे तत्काल किशनराव को जिला अस्पतताल में भर्ती कर निःशुल्क उपचार की व्यवस्था करें। उन्होने भरण पोषण अधिनियम के तहत किशनराव को उनके पुत्रों से भरण-पोषण राशि दिलाने के निर्देश भी एसडीएम को दिए। कलेक्टर ने जावद की एमबीबीएस स्टूेडेंट सुश्री तंजील फातेमा को मेडिकल कॉलेज की फीस भरने के लिए स्टेट बैंक जावद से उच्च शिक्षा ऋण स्वीकृ़त कर संबंधित कालेज के खाते में भुगतान करने के निर्देश शाखा प्रबंधक एंव जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को दिए।