किसान सम्मान यात्रा, समापन रैली 5 बजे आज

Neemuch 15-04-2018 Regional

रिपोर्ट-बालमुकंद नागर
दुदरसी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित किसान सम्मान यात्रा समापन रैली का आयोजन आज 15 अप्रेल काे सांय 5 बजे से नीमच सीटी स्थित शहीद पार्क से सभी जन प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं की विशाल वाहन रैली नीमच विधायक श्री दिलीपसिह जी परिहार के नेतृत्व में निकाली जायेगी! उक्त रैली शहर के विभिन्न मार्गाें से हाेती हुई बघाना के हाेली चाैक में समाप्त हाेगी! तत्पश्चात सभी भाजपा कार्य कर्ताओं का सह भाेज अग्रवाल मांगलिक भवन बघाना मे हाेगा! भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष धनसिंह कैथवास ने मण्डल के सभी भाजपा कार्य कर्ताओं से इस समापन रैली मे शामिल हाेने हेतु 5 बजे अपने अपने वाहनाें के साथ शहीद पार्क नीमच सीटी पर पहुंचने का अनुरोध किया है!