चीताखेड़ा में पक्षियों की जान बचाने के लिए, छात्रों ने लगाए सकोरे
Neemuch 08-05-2018 Regional
रिपोर्ट- हिमांशु टेलर
चीताखेड़ा। गर्मियों के मौसम में किसी भी पक्षी की जान दाना ओर पानी के अभाव में न जा पाए । इस हेतु आज ग्राम(भड़क सनावदा) चीताखेड़ा में छात्रों ने सकोरे लगाए। तथा ग्रामीणों को भी सकोरे वितरित किये ।इस दौरान हिमांशु टेलर(आज़ाद छात्र युवा संघठन), महावीर जैन, राकेश, सोनू, अंकित , विशाल , विवेक शर्मा, सुनील, अनिल ,रवि राजोरा आदि मौजूद थे । उक्त छात्र पिछले तीन वर्षों से इस पुनीत कार्य को कर रहे है ।ग्रामीणों ने छात्रों के इस कार्य को खूब सराहा ।