रोड़दा में महादेव मंदिर प्रतिष्ठा कल से

Udaipur 08-05-2018 Regional

रिपोर्ट- प्रकाश औदिच्य 

पाणुन्द। कुराबड पंचायत समिति क्षेत्र की वल्लभ पंचायत के रोडदा गांव में नवनिर्मित रोडदेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव गुरुवार से शुरू होगा। महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है। पंडित अंबालाल शर्मा के सानिध्य में गुरुवार से चार दिवसीय अनुष्ठान आरंभ होंगे। प्रथम दिन प्रायश्चित स्नान, गणपति स्थापना, मंडप प्रवेश, कुटीर होम, दीप प्रज्वलन, दूसरे दिन देव पूजन अधिवासन, महाभिषेक, महायज्ञ, तीसरे दिन रूद्र चंडी महायज्ञ, महा पूजन, शिखर स्नान,अधिवासन, व शुक्रवार शाम 4:00 बजे विशाल शोभायात्रा एवं रात्रि को विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा।  अंतिम दिन रविवार को दैनिक पूजन महायज्ञ, प्राण प्रतिष्ठा,कलश व ध्वजादण्डरोहण, पुर्णाहुति, महाप्रसादी का आयोजन होगा।

सक्षिप्त परिचय....
उदयपुर जिले में कुराबड पंचायत समिति क्षेत्र के वल्लभ पंचायत में रोडदा गांव में जगत गिंगला मार्ग में स्थित है। जो स्वयं भू प्रगट शिवलिंग है।  जो लोगों के आस्था का केंद्र है।  मुगलों की सेना ने यहां आक्रमण कर गांव को उजाड़ दिया था।वही शिवलिंग   को खोद कर उखाड़ने लगे। ओर शिवलिंग पर टांकी से प्रहार करने लगे।मगर भगवान आशुतोष ने स्वयं शिवलिंग की रक्षा भवर का जत्था निकल कर मुगलो की सेना पर भवर के छत्ते की मधुमक्खी गिर पडी।   उसे देख मुगलों की सेना हैरत में रहकर अपने प्राण बचाकर भाग छूटे। आज भी शिव जी की प्रतिमा के उपर टांकी के निशान है, ओर लोगो की आस्था का केंद्र हैं। ग्रामीणों द्वारा करीबन 3000 वर्गफीट पर सीकर मंदिर बनाया गया है। जिसकी प्राण प्रतिष्ठा 10 से 13 मई तक होगी।