कठुआ पर करीना ने लिखा, शर्मिंदा हूं, ट्रोलर्स बोले- शर्म करो
Neemuch 15-04-2018 Entertainment
ऋचा बत्रा
कश्मीर के एक गांव में आठ वर्षीय बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना पर कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया। बच्ची को इंसाफ दिलाने के लिए बॉलीवुड सेलेब ने JusticeForOurChild कैम्पेन शुरू किया है। इस कैम्पेन में कई बड़े सितारे जुड़े. हाल ही में इस कैम्पेन में करीना कपूर खान शामिल हुईं. करीना की I am Hindustan. I am Ashamed लिखे पोस्टर के साथ तस्वीर स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर शेयर की। इस तस्वीर पर यूजर्स ने करीना को ट्रोल करना शुरू कर दिया।