एन.यु.एल.एम. प्रशिक्षण में युवतियों ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

Neemuch 11-05-2018 Regional

चरित्र निर्माण एवं आत्मरक्षा जैसे विषयों पर वर्तमान में युवाओं को एड्ज्युकेट करना सबसे अधिक आवश्यक है...........

रिपोर्ट- ब्युरों डेस्क

    नीमच ।  नगर पालिका परिषद नीमच अंर्तगत संचालित -दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से रोज़गार के तहत न.पा. अध्यक्ष श्रीमान राकेश पप्पु जैन के मार्गदर्शन में आज नगर पालिका से अनुबंधित संस्था असेंसिव एज्युकेयर प्रा.लि. जारोली काॅम्पलेक्स में सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाऐ गये। गेस्ट फेकल्टी प्रशिक्षक के रुप में अर्जुन आर्यवीर आगर मालवा से आये एवं उन्होने कहा की महिलाओं एवं युवतियों पर सफर के दौरान छेड़़छाड़ के सबसे अधिक केस सामने आ रहे है । आवश्यकता है विद्यालयों, कोलेजों एवं प्रशिक्षण संस्थानों में आत्म रक्षा के छोटे कोर्स चलाये जाने चाहिये । उन्होने दिनचर्या में व्यायाम की अत्यावश्यकता, कंसंट्रेशन प्रेक्टिस के लिए प्राणायाम, एवं राष्ट्रधर्म सर्वप्रथम पर अपने विचार रखे जिसमें 25 डेस्क टाॅप पब्लिशिंग एवं 25 बीपीओ नाॅन वायस कोर्स की युवतियों ने हिस्सेदारी ली । प्रशिक्षणार्थियों ने सुरक्षा से संबधित कई प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किये एवं आत्मरक्षा के ट्रिक्स सिखे । आर्यवीर ने बताया की चरित्र निर्माण एवं आत्मरक्षा जैसे विषयों पर वर्तमान में युवाओं को एड्ज्युकेट करना सबसे अधिक आवश्यक है ।
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के सिटी मिशन मैनेजर प्रवीण आर्य ने बताया की आत्मरक्षा एवं चरित्र निर्माण की कक्षाऐं आगामी समस्त प्रशिक्षण कार्यक्रमों में जोड़ने का निश्चय किया है, जिससे युवा असामाजिक तत्वों से स्वयं एवं समाज की रक्षा कर सकें एवं नशे से दूर रह कर औरों को नशा छोड़ने हेतु प्रेरित कर सके।
कार्यक्रम में कम्युटर डीटीपी प्रशिक्षक रुपाली जैन ने युवतियों को कार्यस्थल पर सुक्ष्म व्यायाम  सिखाये जिसमें आंख, हाथ, पावं, गर्दन एवं कलाईयों के व्यायाम से कार्यस्थल पर कुशलता के लिए स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ मस्तिष्क भी वर्तमान रहे एवं जीवन में प्रत्येक कार्य को बेहतर ढंग से कर के सफलता हासिल की जा सके ।