मुख्यमंत्री से मिले विधायक परिहार, क्षेत्र के विकासकार्यो पर की चर्चा
Neemuch 11-05-2018 State
ग्रामीण जल संसाधन मंत्री के समक्ष ग्रामीण पेयजल समस्या को रखा.......
रिपोर्ट- विधायक ब्यूरों डेस्क
नीमच। आज नीमच क्षेत्र के विधायक दिलीप सिंह परिहार भोपाल पहुँचे व विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री निवास पर पहुचें जंहा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व ग्रामीण जल संसधान मंत्री सुश्री कुसुम मेहदले से मुलाकात कर क्षेत्रवासियों की अनेक समस्यायाओं व ग्रमीण क्षेत्र में हो रही पेयजल समस्या व उसकी आपूर्ति के सम्बंध में चर्चा की तथा विधानसभा भवन में आयोजित सरकारी उपक्रमो सम्बन्धी आवश्यक बैठक में सम्मिलित हुए ।
उल्लेखनीय है किए नीमच के विकास के सम्बंध में विधायक श्री परिहार द्वारा समय समय पर अनेको जनकल्याणकारी कार्यो को भोपाल की विधानसभा पटल पर रख हल करवाने का कार्य किया है।
इसी कड़ी में श्री परिहार आज भोपाल पहुचें जंहा विधानसभा भवन में सरकारी उपक्रम सम्बंधित समिति की बैठक में समिति सभापति यशपाल सिंह सिसोदिया व अन्य साथी विधायको के साथ महत्वपूर्ण चर्चा की।
तत्पश्चात श्यामला हिल्स स्तिथ मुख्यमंत्री निवास पहुच शिवराज सिंह से मुलाकात की एवं बंगला बगीचा के रहवासियों को नामांतरण में आरही समस्या ए कुंचड़ोद नयाखेड़ा में सड़क बनाये जाने ए चिता खेड़ा क्षेत्र में बड़ा बांध बनवाये जाने सहित मुख्यमंत्री सहायता निधि के सम्बन्ध में मत्वपूर्ण चर्चा की। जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा समस्याओं पर विचार कर शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया ।
इसी के साथ ग्रामीण क्षेत्र इन पेयजल संकट के चलते श्री परिहार ने ग्रामीण जलसंसाधन मंत्री सुश्री कुसुम मेहदले से मुलाकात कर क्षेत्र में पेयजल की समस्या को रखा व दो फेज की जगह तीन फेज की मोटरें उपलब्ध करा क्षेत्र की ग्रामीण जनता को पेयजल उपलब्ध कराने हेतु पत्र सौंपा ए जिसे सुश्री मेहदले द्वारा कुछ गांवों की पंचायतों में मुख्यमंत्री पेयजल योजना को मंजूरी दी व अन्य को शीघ्र हल करने का आश्वासन श्री परिहार को दिया ।