कलेक्टर श्री सिंह ने मांगरोल एवं लसुडी आंत्री में किया प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्यो का निरीक्षण

Neemuch 11-05-2018 Regional

मांगरोल में शौचालय निर्माण कार्यो की जांच के दिए निर्देश.....

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र् विक्रमसिंह ने शुक्रवार को नीमच जनपद के ग्राम मांगरोल एवं मनासा जनपद के गांव लसुडी आंत्री का आकस्मिक भ्रमण कर, प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्यो और समग्र स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत निर्मित सुविधाघर निर्माण कार्यो का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री सिंह ने प्रधानमंत्री आवास परिवार के हितग्राहियों से चर्चा कर, सौभाग्यन योजना के तहत निःशुल्क विधुत कनेक्शन, उज्ज्वला योजना के तहत प्राप्त निःशुल्क घरेलू गैस कनेक्शन मिलने के संबंध में भी चर्चा की।
 उन्होने गॉव मांगरोल एवं लसुडिया आंत्री मे हितग्राही के घरों में जाकर प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्यो का अवलोकन किया तथा उन्होने ग्राम मांगरोल में वर्ष 2016.17 में निर्मित शौचालयों का भी घर-घर जाकर अवलोकन किया। कलेक्ट्रर ने हितग्राहियों से चर्चा कर निर्मित शौचालयों का उपयोग करने की समझाईश भी दी।  कलेक्टर श्री सिंह ने गॉव मांगरोल में वर्ष 2016.17 में शौचालय निर्माण करने वाले सभी परिवारों के घरों में जाकर उनके द्वारा निर्मित शौचालयों को देखा। उन्होने वर्ष 2016.17 में प्रति हितग्राही 12 हजार रूपये के मान से निर्मित इन शौचालयों की गुणवत्ता  सही नही होने पर सरपंच, सचिवों और उपयंत्री पर नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि वे गॉव में निर्मित सभी शौचालयों को मौक पर जाकर अवलोकन करें और एक-एक हितग्राही द्वारा निर्मित शौचालयों के बारे में विस्तृत जॉच रिर्पोट प्रस्तुत करें । कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि गुणवत्ताहीन शौचालयों का निर्माण करने वाले सरपंच व सचिव के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
इस भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह अचानक मनासा जनपद के गांव लसुडी आंत्री पहुंचे। वहां उन्होने गांव में स्वी्कृत 56 परिवारों के प्रधानमंत्री आवास निर्माण शौचालय निर्माण कार्यो की प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने लसुडी आंत्री में सचिव को निर्देश दिए कि शेष शौचालय निर्माण कार्य भी शीघ्र पूर्ण करवाये। कलेक्टर ने लसुडी आंत्री में हितग्राही रतननाथ, कचरूनाथ एवं गोविन्द बलाई द्वारा निर्मित प्रधानमंत्री आवासों का अवलोकन किया और हितग्राहियों से चर्चा कर उज्जवला योजना के तहत घरेलु गैस कनेक्शन मिलने और सौभाग्य योजना के तहत विद्युत कनेक्शदन प्राप्त  होने पर भी चर्चा कर जानकारी ली। इस भ्रमण के दौरान एस.डी.एम. श्री आदित्यदशर्मा, तहसीलदार मनासा श्रीमती मधु नायक भी उपस्थित थी।