उत्कृष्ट छात्रावासों में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

Neemuch 11-05-2018 Regional

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच। अनुसूचित जाति विकास विभाग नीमच द्वारा जिला एवं विकास खण्ड स्तर पर संचालित उत्कृष्ट  छात्रावासों में वर्ष 2018-19 में कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं में नवीन प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। 
उत्कृष्ट छात्रावास मनासा नाका नीमच, उत्कृ्ष्ट कन्या  छात्रावास नीमच सिटी रोड, उत्कृष्ट बालक छात्रावास तहसील कार्यालय के पास जावद, उत्कृृष्ट  कन्या छात्रावास बस स्टेण्ड के पास जावद, उत्कृष्ट  बालक छात्रावास बस स्टे्ण्ड  के पास मनासा एवं उत्कृष्ट  कन्या व छात्रावास बस स्टेण्ड के पास मनासा में प्रवेश के लिए आवेदन कार्यालयीन समय में संबंधित उत्कृष्ट छात्रावास अधीक्षक से प्राप्त  किए जा सकते है।
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 मई 2018 व नवीन प्रवेश परीक्षा 12 जून 2018 को शासकीय उत्कृष्ट विधालय नीमच प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी।