मुख्यमंत्री स्वारोजगार, आर्थिक कल्याण योजना तहत ऋण आवेदन आमंत्रित

Neemuch 11-05-2018 Regional

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच। जिला पंचायत नीमच के हाथ करघा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना अंतर्गत ऋण आवेदन एमपी ऑनलाईन के माध्यम से हाथ करघा, माटीकला पोर्टल पर आवेदन किए है। 
ऋण हेतु आवश्यक दस्ता‍वेज कक्षा 5 वीं या अधिक उर्त्तीण की अंकसूची, निवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र केवल(पिछडा वर्ग) हेतु, राशनकार्ड, वोटरआईडी, दो फोटो, स्था‍ई जाति प्रमाण-पत्र (यदि आवश्यक हो तो), कार्य योजना, मशीनरी के कोटेशन एवं बैंक पास बुक की फोटो कॉपी लगाना अनिवार्य है। 
शासकीय नियमानुसार ऋण अनुदान दिया जावेगा। आवेदक की उम्र 18 से 45 वर्ष तक होना चाहिए। अन्य आवश्यक जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री धनश्याम गौड जिला पंचायत कार्यालय नीमच से सम्पर्क किया जा सकता है।