मौत का सफर बनती है जल्दबाजी
Ratlam 11-05-2018 Regional
रिपोर्ट- कीर्ति वर्रा
रतलाम। किसी को आगे जाना है , किसी को पीछे जाना है , जाना सभी को एक ही जगह पर है। परंतु लोगों को जो जल्दबाजी का जुनून सवार है, उस कारण लोग अपने मौत को समय से पहले ही निमंत्रण दे देते हैं । ऐसा ही एक वाकया देखने को मिला रतलाम जिले के जावरा तहसील में रेलवे फाटक पर ,
कर्मचारी द्वारा रेलवे फाटक को जैसे ही बंद किया गया *एक ऑटो रिक्शा वाला जल्दबाजी में फाटक बंद होने से पहले ही उस पार जाने की जल्दी में बीच में फस गया और सामने से आ गई ट्रेन ।
इस जल्दबाजी के कारण एक पल के लिए लोगों की सांसे अटक गई ऑटो चालक को अपनी गलती का एहसास होने से पहले ही ट्रेन चालक ने अपनी गाड़ी को रोककर पुलिस ने ऑटो चालक को समझाइश देकर बाहर निकाला। इस तरह की नासमझी के कारण जल्दबाजी में अपनी जान खुद ही गवा बैठते हैं और शासन के मत्थे सारी गलतियों को डाल देते हैं । यह आम आदमी को समझना होगा कि जल्दबाजी अपने परिवार को उजाड़ सकती है नियम से नियम से चलें सावधानी से चलें सुरक्षित मंजिल पर पहुंचे यही संदेश है हमारा....