प्रांजल इन्फोर्मेशन टैक्नालाजी द्वारा छात्रों को इण्डक्शन कीट का वितरण समारोह आयोजित

Ratlam 11-05-2018 Regional

बेरोजगारी की समस्या को हल करेगी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना-राज्यमंत्री दीपक जोशी......

रिपोर्ट- किर्ती बर्रा
रतलाम। तकनीकी एवं कौशल विकास राज्यमंत्री दीपक जोशी ने आज यहां कहा कि कौशल विकास,युवाओं के जीवन की सफलता के लिए अत्यन्त आवश्यक है। केवल किताबी ज्ञान से जीवन में सफलता नहीं मिलती,इसके साथ व्यावहारिक कुशलता आवश्यक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं में कौशल विकास के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना प्रारंभ की है। जिसकी वजह से आज का युवा बेरोजगारी की समस्या से पूरी तरह निजात पा सकता है।
श्री जोशी स्थानीय रांगोली सभागृह में प्रांजल इन्फोरमेशन टैक्नोलोजी द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण के लिए चयनित युवाओं को इण्डक्शन कीट एवं हैण्डबुक वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। समारोह में शहर विधायक तथा राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चैतन्य काश्यप विशेष अतिथी के रुप में उपस्थित थे,जबकि समारोह की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष कानसिंह चौहान ने की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शहर विधायक चैतन्य काश्यप ने कहा कि जो पिछले साठ सालों में नहीं हुआ,वह मोदी जी ने पिछले तीन सालों में करके दिखाया है। देश के युवाओं के कौशल विकास के लिए प्रधानमंत्री ने जो कौशल विकास योजना प्रारंभ की है,उससे युवाओं के लिए सफलता के नए मार्ग खुले है। आज का युवा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के माध्यम से न सिर्फ स्वयं रोजगार हासिल करेगा,बल्कि इन्टरप्रैनर बनकर अनेक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने में सक्षम हो सकेगा। देश का प्रत्येक युवा हुनर हासिल करने के लिए इस योजना का निशुल्क लाभ ले सकता है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष कानसिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना देश के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगी। समारोह के मंच पर जिला कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान,एसपी अमित सिंह,जिपं सीईओ सोमेश मिश्रा,एडीशनल एसपी प्रदीप शर्मा,प्रांजल इन्फोर्मेशन टैक्नालाजी सोश्यल वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता जोशी आदि उपस्थित थे।
 प्रारंभ में संस्था के निदेशक हिमांशु जोशी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था की गतिविधियों तथा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की विस्तार से जानकारी दी। श्री जोशी ने बताया कि उक्त योजना के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार के समन्वय से प्रदेश के हजारों युवा कौशल विकास योजना से जुडे है और इसी कडी में रतलाम में प्रांजल इन्फोर्मेशन को पहले चरण में एक सौ बीस युवाओं को डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री आपरेटर के रुप में प्रशिक्षित करने का लक्ष्य दिया गया है। इन्ही एक सौ बीस विद्यार्थियों को इण्डक्शन कीट और हैण्ड बुक प्रदान की जा रही है।
 कार्यक्रम में अतिथि उद्बोधन के पश्चात तकनीकी कौशल विकास राज्य मंत्री दीपक जोशी के करकमलों से संस्था से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को इण्डक्शन कीट एवं हैण्डबुक प्रदान की गई। इस मौके पर मंत्री श्री जोशी द्वारा संस्था के प्रशिक्षकोंं तथा प्रशिक्षण सहायकों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में संस्था निदेशक हिमांशु जोशी द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम का सफल संचालन आशीष दशोत्तर एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती दीपिका मेहता ने किया। समारोह में कृतिका व्यास,तेज सिकरवार,नितिन श्रीवास्तव, विवेक राही, संस्था के संरक्षक रामगोपाल जोशी समेत बडी संख्या में विद्यार्थी एवं आमंत्रित गणमान्य जन उपस्थित थे।