रोडदा में प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ शुभारंभ

Udaipur 11-05-2018 Regional

रिपोर्ट- प्रकाश औदिच्य
पाणुन्द/रोड़दा ।
रोड़दा गांव में रोडदेश्वर महादेव कि प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम के साथ शुरू हुआ।प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर प्रात: प.अम्बालाल शर्मा के सानिध्य में  यज्ञ मंडप प्रवेश के साथ मंडप पूजन, तथा गणपति पूजन व अन्य स्थापित देवताओं के पूजन के पश्चात शिवालय में भगवान शिव का महा रुद्राभिषेक कर पूजा अर्चना की गई।  तथा अग्नि स्थापन कर रूद्र यज्ञ का प्रारंभ किया। जिसमें यजमानों द्वारा आहुतियां प्रदान की गई। तथा नव स्थापित होने वाली मूर्तियों के विभिन्न अधिवासन किए गए।
आज के कार्यक्रम- आज प्रात: दैनिक आवाहित देवताओं का महा पूजन,तथा उच अधिवासन,शिखर  स्नान, तथा शिव पंचा यतन की पुजा व रूद्रचण्डी महा यज्ञ, व  वह भव्य शोभायात्रा का आयोजन होगा। तथा रात्रि को प. रामनारायण द्वारा महादेव जी कि कथा,व भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा।