नई सदी की पहली मिस वर्ल्ड हैं लारा दत्ता, अक्षय कुमार संग किया था डेब्यू
लारा नई सदी की पहली मिस यूनिवर्स हैं। 2000 में उन्होंने ये ख़िताब जीता था। लारा के बाद अभी तक ये ताज किसी भारतीय सुंदरी के सिर पर नहीं सजा है.....
ब्यूरों
मुंबई। ब्यूटी क्वीन का ताज पहनकर बॉलीवुड पहुंची लारा दत्ता आज (16 अप्रैल) को अपना 40वां जन्म दिन मना रही हैं। इन 40 चालीस सालों में लारा ने 15 साल सिनेमा को दिये हैं।
लारा ने 2003 में अंदाज़ से डेब्यू किया था,जिसमें उनके अपोज़िट अक्षय कुमार थे।
जबकि एक और ब्यूटी क्वीन प्रियंका चोपड़ा पैरेलल फ़ीमेल लीड रोल में थीं। लारा ने चुनी हुई फ़िल्मों में ही काम किया है। बिल्लू, नो एंट्री, पार्टनर, हाउसफुल उनके करियर की यादगार परफॉर्मेंसेज़ हैं।
यह भी पढ़ें:लारा दत्ता समेत इन ब्यूटी क्वींस ने बॉलीवुड पर किया है राज
2016 में लारा पूर्व क्रिकेटर मौहम्मद अज़हरुद्दीन की बायोपिक अज़हर में वक़ील के किरदार में दिखायी दी थीं।2011 में लारा ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी शुरू की और चलो दिल्ली का निर्माण किया। विनय पाठक ने उनके साथ फ़िल्म में मुख्य किरदार निभाया। अक्षय कुमार ने फ़िल्म में कैमियो किया। लारा की इस होम प्रोडक्शन को समीक्षकों ने भी पसंद किया था।