आंचलिक पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष श्री चंद्रकांत जी मेहता का निधन
Neemuch 12-05-2018 Regional
कई संगठनों ने दी श्रद्धांजलि....
जिले के पत्रकार जगत को हुई क्षति....
जिले के पत्रकार जगत में छायी शोक की लहर......
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
नीमच । आंचलिक पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष जावद तहसील के वरिष्ठ पत्रकार एवं बैंक डायरेक्टर श्री चन्द्रकान्त मेहताजी के असामयिक निधन से जावद सहित जिले के समूचे पत्रकार जगत में शोक की लहर छा गई। श्री चंद्रकांत जी मेहता के असामयिक निधन से पत्रकार जगत को क्षति हुई है। श्री चंद्रकांतजी ने जावद प्रेस क्लब के संस्थापक, अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार स्व. श्री गोपालकृष्ण जी न्याति के साथ अपनी कलम चलाने वाले व उनके बचपन के मित्र भी थे। श्री चंद्रकांतजी मेहता के निधन पर जिले के विभिन्न पत्रकार संगठनों व पत्रकारों ने श्रद्धासुमन श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर जावद प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य विजय जोशी व अधिमान्य पत्रकार कमलेश सारडा, प्रेस क्लब अध्यक्ष जगदीश न्याती सचिव अशोक पाटनी , उपाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा , प्रवक्ता नारायण सोमानी , कोषाध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव , प्रितेश सारडा, अनिल बैरागी, सुनील धाकड, आशीष बंग, पंकज प्रजापत , मनोज प्रजापत , श्याम सारडा एवम नीमच जिला प्रेस क्लब सहसचिव दिलीप सकलेचा , कार्यकारणी सदस्य दिपेश जोशी आदी पत्रकारगण उपस्थित थे।