किसानों को आदान गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए उड़नदस्तों का गठन
Ratlam 12-05-2018 Regional
रिपोर्ट- कीर्ति बर्रा
रतलाम। कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान के निर्देश पर जिले के किसानों को कृषि आदान जैसे- खाद, बीज, दवाओ की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु अनुभाग स्तरीय उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है।
कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गठित किए गए उड़नदस्ता दलों में विभाग के अनुविभागीय अधिकारी कृषि दल प्रभारी होंगे, साथ ही निरीक्षक एवं सहायकगण दलों में सम्मिलित किए गए हैं। उड़नदस्ते आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों, गोदामों, बीज उत्पादक समितियों का शत प्रतिशत सघन निरीक्षण करेंगे। अनियमितता पाई जाने पर कार्यवाही की जाएगी।