विकासखण्ड स्तरीय समस्या निवारण शिविर, 18 मई को

Ratlam 12-05-2018 Regional

रिपोर्ट- कीर्ति बर्रा


 रतलाम 12 मई 2018/कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान के निर्देश पर जिले में शिक्षा विभाग के शिक्षकों, कर्मचारियों की समस्याओं के निवारण हेतु विकासखण्ड स्तरीय समस्या निवारण शिविर आगामी 18 मई को आयोजित किया जाएगा। शिविरों में कर्मचारियों के जीपीएफ, समयमान, क्रमोन्नति आदि संबंधी समस्याआें का निराकरण किया जाएगा। यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दी गई। शिविर विकासखण्ड स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों में आयोजित किए जाएंगे।