13 मई 2018, रविवार- जानें क्‍या कहता है राशिफल

Neemuch 13-05-2018 Horoscope

13 मई 2018, रविवार राशिफल.......
13 मई के राशिफल में जानिए मेष राशि से लेकर मीन तक के राशि वालों के जातकों का दिन कैसा बीतेगा। बहुत से लोगों के लिए खास रहेगा छुट्टी का दिन साथ ही यह भी जानिए आज रविवार को 3 शुभ योग बन रहे हैं। इनका सीधा फायदा वृष, मिथुन, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक और कुंभ राशि वाले लोगों को मिलेगा।
इन 7 राशियों के लिए छुट्टी का दिन खास रहेगा। सितारों के प्रभाव से सोचे हुए काम पूरे हो जाएंगे। धन लाभ भी होगा। ये 7 राशि वाले लोग खुद के लिए समय निकाल लेंगे। बड़े लोगों से मुलाकात या बातचीत हो सकती है। कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है। आराम वाला दिन रहेगा। वहीं मेष, सिंह, धनु, मकर और मीन राशि वाले लोगों के लिए दिन ठीक नहीं कहा जा सकता। इन 5 राशि वालों को दिनभर संभलकर रहना होगा।

रिपोर्ट- ज्योतिष डेस्क

मेष-  लव लाइफ बेहत संतोषजनक रहने की उम्मीद है । परिवार और दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने की संभावना है ।प्रॉपर्टी से अच्छा रिटर्न मिलने के संकेत हैं,
आर्थिक स्तर में उछाल आएगा ।पेशेवर स्तर पर अपने प्रतिद्वंदि के पीछे छोड़ने में सफल रहेंगे ।
शुभ अंक :-  5....... शुभ रंग   : पेरॉट ग्रीन

वृष-  करीबी बढने के संकेत हैं ।किसी रोमांचक जगह की सैर पर जा सकते हैं ।घरेलू स्तर पर किया गया बदलाव सबको पसंद आने की उम्मीद है ।पेशेवर स्तर पर आपको अपने ऑब्जेक्टिव क्लियर रखना होगा ,सोच समझ कर आगे कदम बढाएं।
शुभ अंक :-  6....... शुभ रंग   : लेवेन्डर

मिथुन-  पढाई में धैर्य बनाए रखना आपकी सफलता का राज है , शानदार मंजिल आपका रास्ता देख रही है ।
समाजिक स्तर पर पका मान सम्मान बढने के संकेत हैं ।प्रेम के मामले में उचित समय पर कदम बढाने से बात बन जाने की उम्मीद है । आप में से कुछ लोग एक छोटे से अवकाश पर घूमने जाने वाले हैं ।  
शुभ अंक :-  15.......  शुभ रंग   : सी ग्रीन

कर्क-  आर्थिक स्तर पर कोई बुहत बड़ा ऑफर आपके बैंक बैलेंस को मजबूत करने वाला है ।नए नए लोगों से संपर्क बनने के कारण आप समाजिक जीवन का पूरा मजा ले सकते हैं ।जो आपको मन ही मन प्यार करता है वो आपको आस पास बना रहेगा ।
शुभ अंक :-  17....... शुभ रंग   : गहरा सलेटी

सिंह-  किसी मामले को लेकर स्पष्ट राय बनाना बहुत जरुरी है अन्यथा बिना वजह के तनाव में उलझे रहेंगे । स्वस्थ रहने के लिए आपको मौमस के बदलते प्रभाव से बचकर रहना होगा ।परिवार का कोई मामला झगड़े का कारण बन सकता है ,समय पर सुलझा लेना हितकर होगा ।
शुभ अंक :-  3....... शुभ रंग   : पीला

कन्या-  लगातार बढ रहा बजट आपके लिए चिंता का कारण बन सकता है ।एक खास व्यायाम से आपको किसी बीमारी से निपटने में सहायता मिलने की उम्मीद है । शादीशुदा जींदगी में किसी बात को लेकर तनाव पैदा होने की संभावना है ।
शुभ अंक :-  9...... शुभ रंग   : पिंक

तुला-  समाजिक स्तर पर कोई आपके लिए आपकी उम्मीद से भी ज्यादा मेहरवान साबित होगा ।आपकी पसंद का कोई प्रॉपर्टी बारगेनिंग प्रइस पर मिल जाने की संभावना है । धीरे धीरे आपकी जींदगी में प्यार दाखिल हो रहा है ।
शुभ अंक  :-  1....... शुभ रंग   : हल्का लाल

वृश्चिक-  वित्तीय मैनेजमेंट सही रहने के कारण बैंक बैलेंस बने रहने की उम्मीद है ।परिवार के तिरस्कार का उल्टा असर आपके जीवनसाथी पर पड़ सकता है ,जिससे स्थिति और खराब हो जाने की संभावना है ।प्रेम संबंध में झूठा वादा कर फंस जाने के संकेत हैं ।
शुभ अंक :-  4........ शुभ रंग   : बैंगनी

धनु-  प्रॉपर्टी के संदर्भ में बहुत सोच विचार के बाद किसी नतीजे पर पहुंचने की संभावना है ।पेशेवर स्तर पर टारगेट तक नहीं पहुंच पाने का डर आपको विचलित कर सकता है ,लेकिन धैर्य से काम लेने पर सफलता मिलेगी । 
शुभ अंक :-  1...... शुभ रंग   : मजेंटा

मकर-  किसी के साथ दोस्ती का संबंध प्यार में बदल जाने के संकेत हैं ,लव लाइफ में प्रवेश करने के लिए तैयार हो जाइये।वित्तीय स्तर पर सुरक्षित होना वर्तमान 
शुभ अंक :-  22..... शुभ रंग   : नेवी ब्लू

कुंभ-  शैक्षमिक स्तर पर आप अपने सभी प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ सकते हैं ।किसी अनएस्पेक्टेड सोर्स से मोटी आमदनी होने की संभावना है ।सेहत के स्तर पर लगातार मेहनत का असर नजर आएगा ।परिवारिक मसले पर जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल रहने की उम्मीद है ।
शुभ अंक:-  11...... शुभ रंग  : गहरा आसमानी

मीन-  आर्थिक स्तर पर स्थितिरता बनी रहेगी , मजबूत स्थिति में रहने की उम्मीद है ।जंक फूड से दूरी बनाकर रखना बर्तमान समय की जरुरत है ,इस पर ध्यान दे सकते हैं ।कोई बड़ा घरेलू आइटमखरीदे जाने की संभावना है ।ड्राइव करते समय सावधान रहें । 
शुभ अंक :-  18...... शुभ रंग   : क्रीम