अजाक्स की महारैली 27 मई को भोपाल में
Neemuch 13-05-2018 Regional
अजाक्स की महारैली 27 मई को, भोपाल की तैयारी हेतु बैठक संपन्न हजारों की संख्या में सम्मिलित होंगे भोपाल रैली में अजाक्स और नाजी नीमच कार्यकर्ता.....
रिपोर्ट- जुगलकिशोर राठौर
आज दिनांक 13 मई 18 को प्रांतीय कार्यालय के निर्देशानुसार अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग की विभिन्न मांगों को लेकर 27 मई 18 को दशहरा मैदान भोपाल में होने वाली महारैली की तैयारी हेतु अजाक्स नीमच की एक आवश्यक बैठक अजाक्स कार्यालय नीमच पर संपन्न हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया नीमच के तीनों ब्लॉक कार्यकारिणी अजाक्स एवं छ:तहसील कार्यकारिणी अजाक्स की और से भोपाल रैली में एक- एक बस एवं जिला कार्यकारिणी अजाक्स की ओर से दो बस इस प्रकार कुल मिलाकर 11 बसें एवं अन्य छोटे निजी वाहनों से हजारों की संख्या में भोपाल रैली में मध्य प्रदेश अजाक्स नीमच एवं नाजी नीमच कार्यकर्ता सम्मिलित होने का निर्णय लिया गया ।
एक-एक बस की जिम्मेदारी प्रत्येक ब्लॉक एवं तहसील अध्यक्षों को दी गई नीमच से रैली में सम्मिलित होने वाले भीम अनुयायियों एवं समस्त कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की व्यवस्था अजाक्स परिवार नीमच द्वारा किए जाने का निर्णय लिया गया जिला अध्यक्ष राजू सोलंकी द्वारा जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मुकेश कुमार वर्मा को जिला सचिव अजाक्स नियुक्त किया गया बैठक में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक संख्या में भोपाल महारैली में सम्मिलित होने का संकल्प लिया बैठक में संभागीय पदाधिकारी अजाक्स बीके बनोदा जिला प्रभारी शिक्षा विभाग अजाक्स एम एल करवाड़िया अजाक्स जिलाध्यक्ष राजू सौलंकी उपाध्यक्ष नागेश्वर ररोतिया जिला कोषाध्यक्ष आर पी मेघवाल जिला महासचिव रमेश आर्य बाबूलाल जी आर्य योगेंद्र कुमार नवनियुक्त जिला सचिव मुकेश कुमार वर्मा तहसील अध्यक्ष नीमच आर पी जाटव नाजी जिला उपाध्यक्ष अमृत जलवानिया भूपेंद्र खोईवाल नंदकिशोर मेघवाल रतनलाल मालवीय अशोक कुमार मालवीय आदि पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे ।