जावद में 20 मई से होगा क्रिकेट टूर्नामेंट, तैयारीया जौरो पर
Neemuch 13-05-2018 Regional
रिपोर्ट- नारायण सोमानी
जावद । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पं. दिनदयाल स्पोर्ट के तत्वावधान में भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ 20 मई 2018 से शुरू होगी। जिसमे जावद विधानसभा और नीमच विधानसभा की टीमे भाग लेगी । इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल और फाइनल में दुधिया रोशनी ( डे नाइट) मे खेले जाएगे तथा टूर्नामेंट में प्रथम इनाम 11000 हजार रूपये नगद ( जगदीश इंटरप्राइजेस,खोर बिलास पाटीदार एवम सांवलिया सिक्युरिटी जावद RNM राजेश मेनारिया) की तरफ से दिया जाएगा।
तथा द्वितीय पुरस्कार 5100 इक्कावन सो रुपये नगद राशी नगर परिषद अठाना अध्यक्ष राकेश बेरागी व मेन ऑफ द सीरीज 2100 इक्कीस सो रुपये नगद राशी भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र अहीर (RDX) की तरफ से दिया जाएगा।
पं. दिनदयाल स्पोर्ट् क्लब के अध्यक्ष सुरेश एरन (मोटु) व भारतीय सुभाष सेना के अध्यक्ष नारायण सोमानी ने बताया हे की इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली क्रिकेट टीम की स्वीकृती मिल गई हे ।
आयोजनकर्ताओं ने इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या मे पधारकर क्रिकेट प्रतियोगिता को सफल बनाने की अपील की है।