प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न, रात्रि में हुई भव्य भजन संध्या
Udaipur 13-05-2018 Regional
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न, रात्रि में हुई भव्य भजन संध्या व ड्रोन से हुई पुष्प वर्षा ....
रिपोर्ट- प्रकाश औदिच्य
पाणुन्द। रोड़दा गांव में स्थित प्राचीन शिवालय में जीर्णोद्धार कर नवीनीकरण के साथ महारुद्र यश पूर्वक चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा केअन्तिम दिन मण्डप में स्थापित देवताओ के पुजन आदि के साथ अधिवासन सम्पन्न किए गए। मुर्तियो को नवीन श्रृंगार कर आकर्षित रुप में सजाया गया। प. अंबालाल शर्मा के सानिध्य में महायज्ञ में विभिन्न सामग्री के साथ महारुद्र की आहुतिया दी गई। तथा कार्तिकेय, गणपति, पार्वती, नंदिकेश्वर, के मंत्रो से भी यज्ञ कराया गया। तथा अनेक जोड़ो द्वारा यज्ञ में बैठने की इच्छा के मद्देनजर विभिन्न पारियो में बैठक व्यवस्था कि गई।प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में बाहर से भी सैकड़ों भक्तो ने आनंद लिया। प्रातः आयोजित मुर्हत में गणपति, कार्तिकेय,पार्वती,कुर्म की स्थापना के बाद मदिंर पर दस कलश व ध्वजादण्डआरोह किया गया।
ड्रोन से कि पुष्प वर्षा -
मदिंर पर कलश स्थापना व ध्वजादण्डआरोह,के वक्त ड्रोन द्वारा उपर से मदिंर व भक्तो पर पुष्प वर्षा की गई। जो आकर्षण का केंद्र रहा।
रात्रि में हुई भव्य भजन संध्या -
रात्रि को प. रामनारायण द्वारा महादेव जी कि कथा ,तथा एक से बढकर एक भजनो की प्रस्तुति दी गई। जिसमे गणपति वंदना के साथ गुमादे मारा बालाजी,.....
बाबो भोलो अम्लीड़ो... आदि भजनो की प्रस्तुति के साथ विभिन्न प्रकार की झांकी सजाई गई। जिसमें भक्तो को भोर तक बांधे रखा।