एनपीएल क्रिकेट धमाका, तीसरे दिन हुए तीन लीग मैच
Nimbahera 13-05-2018 Regional
निम्बाहेड़ा रॉयल्स ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल मे बनाई जगह, सोमवार को रात्रि 7 बजे से सेमीफाईनल मैच खेले जाएगे........
रिपोर्ट- निशान्त अग्रवाल
निम्बाहेड़ा। डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम पर नगरपालिका एवं जेके सीमेन्ट वर्क्स के सहयोग से एनसीए क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आईपीएल की तर्ज पर चल रहे एनपीएल क्रिकेट धमाका 2018 के तीसरे दिन शनिवार रात्रि को दुधिया रोशनी में 8-8 ओवर के तीन लीग मैच खेले गए। निम्बाहेड़ा रायल्स ने जेएसआर को पराजित कर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।
प्रारम्भ में अतिथि चम्पालाल जीनगर, श्री सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष मो. सईद खान आदि ने तीनो लीग मैचो के कप्तानो के बीच टॉस करा व खिलाडियो से परिचय प्राप्त कर लीग मैच प्रारम्भ कराए। आयोजक अध्यक्ष लक्की आहुजा, उपाध्यक्ष फैसल खान व महासचिव राजेन्द्र सोनी ने अतिथियो का स्वागत किया।
लीग का पहले मैच में एफसीसी ने बिना विकेट खोये 45 रन बनाकर रायल्स टाईगर्स को पराजित किया वही दुसरे मैच में निम्बाहेडा रॉयल्स ने 70 रन की चुनोती पेश की किन्तु जेएसआर मात्र 26 रन पर सिमट गई और इसी के साथ निम्बाहेडा रायल्स ने सेमीफाईनल में प्रवेश कर लिया। तीसरा लीग मैच बीआरडी ने ब्ल्यू ब्रदर्स को पराजित कर मैच जीता।
6 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मो. हुसैन भाईजान व मंयक आहुजा द्वारा लीग मैचो के दौरान कॉमेन्ट्री की जा रही है। आयोजक संरक्षक विनित कृपलानी ने बताया कि सोमवार को रात्रि 7 बजे से सेमीफाईनल मैच खेले जाएगे।
अधिवक्ता टीम ने 6 विकेट से जीता मैत्री मैच-
लीग मैच के पहले पत्रकारो व अधिवक्ताओ के मध्य मेत्री क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। डीएसपी गोपीचन्द मीणा, डॉ. जेएम जैन, भजन जिज्ञासु, सुरेश झंवर, मानवेन्द्रसिंह चौहान ने दोनो टिमों के खिलाडियो से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारम्भ किया। टॉस जीतने के बाद पत्रकार टीम ने बल्लेबाजी की जिसमें महावीर वीराणी ने 48 व वजाहत खान ने 20 रन बनाए। अयुब खान, बीएम राठी, शकील अहमद, नुसरत खान, तरूण सालेचा, विनोद नागोरी ने भी बल्लेबाजी की। पत्रकार टीम ने 8 ओवर में 6 विकेट पर 79 रन बनाए। अधिवक्ता टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट पर लक्ष्य को प्राप्त कर 6 विकेट से मैत्र मैच जीत लिया। अधिवक्ता टीम के अक्षय गौरव ने 50 रन व अनंत चपलोत ने 35 रन बनाए। अधिवक्ता हरिश वैष्णव, अनिल पाटीदार, नंदीम खान, योगेश वैष्णव, वसीम मंसुरी टीम मे शामिल थे। समाज सेवी मो. सईद खान, आयोजन संरक्षक प्रदीम मोदी व अतिथियो ने अधिवक्ता टीम के अक्षय को मैन आफॅ द मैच का खिताब दिया।