बालाजी महाराज के जयकारो के साथ मंदिर पर कलश व ध्वजा की स्थापना हुई
Neemuch 13-05-2018 Regional
बालाजी मंदिर मे विधि विधान से पूजा अर्चना, हवन के साथ मंदिर के शिखर पर कलश व ध्वजा की स्थापना हुई.....
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
जावद। जावद न्यायालय नरिसर मे दिनांक 13 मई रविवार को परिसर मे स्थित बालाजी मंदिर मे विधि विधान से पूजा अर्चना, हवन के साथ मंदिर के शिखर पर कलश व ध्वजा की स्थापना हुई। हवन मे आहुति व कलश ध्वजा की पूजा अर्चना अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विजय जोशी,वरिष्ठ पत्रकार जगदीश चन्द्र न्याती,अभिभाषक आशीष कदम, नवीन नीमावत ने करी । मंदिर पर कलश वरिष्ठ अभिभाषक हरिप्रसाद जोशी परिवार की और से चढाया गया व ध्वजा, हनुमानजी के पीतल की गदा जावद थाना प्रभारी श्री संजय सिंह के द्वारा भेट की गई । कार्यक्रम में जिले जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार व्यास, जिला विशेष न्यायाधीश आर.पी.शर्मा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जसवंत यादव, नीतिराज सिंह सिसोदिया, न्यायिक मजिस्ट्रेट नीरज मालवीय,संजीव कुमार पालीवाल, पंकज कुमार पारीख, जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, एसडीओपी नरेन्द्र सिंह सोलंकी, जावद थाना प्रभारी संजय सिंह, समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर, जावद नप अध्यक्ष प्रतिनिधि भुपेन्द्र बाबा बोहरा, जिला महामंत्री श्याम काबरा, वरिष्ठ अभिभाषक रामलाल पाटीदार, अजीत काठेड, जगदीश शर्मा, श्रीलाल बोहरा, देवीसिंह सिंदल, नरेन्द्रकुमार तिवारी, देवीसिंह सिंदल, उपाध्यक्ष सत्यनारायण ओझा, सचिव कृष्णकांत तिवारी, सहसचिव पंकज गांधी, कोषाध्यक्ष राकेश सोलीवाल, कार्यकारिणी सुनील बोहरा, कमलसिंह सांखला, संजय जोशी, राजीव शर्मा, मोहनलाल पाटीदार, दिनेश नागर, दीपक तड़बा, अरविंद शर्मा, मनीष जोशी, सुनील जोशी, अतुल जोशी, अशोक जोशी सहित कई अभिभाषकगण व जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल सिंह चौहान, सचिव युगल किशोर बैरागी, सहसचिव दिलीप सकलेचा, कार्यकारिणी सदस्य ललितसिंह बना, दिपेश जोशी, पत्रिका ब्यूरो मुकेश सहारिया, श्याम जाटव राज एक्सप्रेस, दिनेश प्रजापति दूरदर्शन, जावद प्रेस क्लब के सचिव अशोक पाटनी, प्रवक्ता नारायण सोमानी, विजय मुछाल, मधुसुदन मुछाल, सहित जावद गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन भंडारे के साथ हुआ।