क्या इस बार अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना चाहिए?

Neemuch 16-04-2018 Classified


इस साल सोना अक्षय तृतीया पर 32,000 तक पहुंचने की संभावना है......
तृतीया और शादी का सीजन होने के कारण सोने की अच्छी मांग है। उनके मुताबिक अगली अक्षय तृतीया तक सोना 33,500 से 34,000 हजार प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। इस बार अक्षय तृतीया को 11 साल बाद महायोग बन रहा है....
वीरेन्द्र व्यास
नई दिल्ली। अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी बहुत ही शुभ मानी जाती है। इस बार अक्षय तृतीया 18 अप्रैल (Akshaya Tritiya) को आ रही है। अगर आप इस दिन सोना (Akshaya Tritiya) खरीदने की योजना बना रहे हैं आपको अच्छा रिटर्न मिलने वाला है। 10 से 20 साल में अक्षय तृतीया पर सोने ने 10 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। हालांकि पिछले 5 से 6 साल में सोने ने सिर्फ 4 फीसदी रिटर्न ही दिया है। 2018 में सोने की कीमतों (Gold price) में बढ़ोतरी आ सकती है। जानकारों के मुताबिक कच्चे तेल की कीमतों के बढ़ने और सीरिया में तनाव के चलते सोने की कीमतों में बढ़ोतरी आ सकती है।
अक्षय तृतीया और शादी का सीजन होने के कारण सोने की अच्छी मांग है।। उनके मुताबिक अगली अक्षय तृतीया तक सोना 33,500 से 34,000 हजार प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। उनके मुताबिक इस बार अक्षय तृतीया को 11 साल बाद महायोग बन रहा है। इस कारण ज्वेलरी और सोने के सिक्कों की ज्यादा मांग है। पिछले साल के मुकाबले इस बार सोने की मांग में 20 से 30 फीसदी का उछाल आने की संभावना है।
इसलिये बढ़ सकता है सोने का भाव- दरअसल जब वैश्विक तनाव होता है तब लोग अपना पैसा शेयर बाजार, बॉन्ड और दूसरी जगह से निकाल कर सोने में डाल देते हैं। पूरे विश्व में सोने को सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है। ऐसे में अधिकतर निवेशक तनाव की स्थिति में सोना खरीदना शुरू कर देते है। जब सोने की मांग बढ़ती है तो इसका भाव भी बढ़ना शुरू हो जाता है। इसलिए इस सोने की कीमतों में उछाल की संभावना है। 28 अप्रैल 1998 को अक्षय तृतीया के दिन सोने का भाव 4025 रुपए था। उस साल सोने ने 10.9 फीसदी रिटर्न दिया था। इस साल सोना अक्षय तृतीया पर 32,000 तक पहुंचने की संभावना है।
सालों में ये रही चाल- इसी तरह 11 मई 2005 को अक्षय तृतीया के दिन सोना 6113 रुपए पर पहुंच गया। इस साल सोने ने सबसे ज्यादा 13.5 फीसदी रिटर्न दिया था। 15 मई 2010 को अक्षय तृतीया के दिन सोना 18,177 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस साल सोने ने 7.2 फीसदी रिटर्न दिया था। पिछले साल मतलब 2017 में अक्षय तृतीया 28 अप्रैल को थी इस दिन सोने का भाव 29,620 था।
एक ये भी विकल्प है- हाल ही में सोवेरन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (sovereign gold bond scheme) भी निवेश के लिए खुली है। इसको रिजर्व बैंक जारी करता है। इसमें निवेश करने पर सोने के भाव के फायदे के साथ 2.5 फीसदी का ब्याज भी मिलता है। अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो ये स्कीम भी अच्छा विकल्प है। सोवेरन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में 8 साल के लिए निवेश करना होगा। इसमें निवेशक 5 साल बाद बाहर निकल सकता है। निवेशक को अगर जल्दी निकलना हो तो वो स्टॉक एक्सचेंज पर बिक्री कर इस स्कीम से निकल सकता है। निवेशकों के पास गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में भी निवेश का विकल्प है। हालांकि पिछले कुछ समय से गोल्ड ईटीएफ से निवेशकों को अच्छा रिटर्न नहीं मिला है।