शिविर में 225 रोगियों की हुई जांच, 65 के होगें मोतियाबिंद ऑपरेशन
Nimbahera 13-05-2018 Regional
शिविर में 225 रोगियों के पंजीयन किए गए एवं उनकी आंखो की जांच कर 65 रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। 110 रोगियों को निःशुल्क दवाईयां प्रदान की गई एवं 30 रोगियों का चश्मो के लिए चयन किया गया.......
रिपोर्ट- निशान्त अग्रवाल
निम्बाहेड़ा। श्री सेवा संस्थान द्वारा चलाये जा रहे मोतियाबिंद मुक्त निंबाहेड़ा पायलेट प्रोजेक्ट के तहत उप जिला अस्पताल में रविवार को श्री सेवा संस्थान एवं महावीर इन्टरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में स्व. मनोरमा देवी स्व. सरदारमल मोदी स्व. मनोज मोदी की स्मृति में गौमाबाई नैत्रालय नीमच के सहयोग से नैत्र चिकित्सा एवं परीक्षण वार्ड में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। युडीएच मंत्री श्रीचन्द कृपलानी, पुर्व विधायक अशोक नवलखा, श्री सेवा संस्थान उपाध्यक्ष मो. सईद खान, नपा अध्यक्ष कन्हैयालाल पंचोली, सतीश भाई, भुपेन्द्रसिंह बडोली, विरेश चपलोत, पार्षद प्रदीप मोदी एवं महावीर इन्टरनेशनल के अध्यक्ष रवि मोदी ने सांवलिया जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन के साथ शिविर का शुभारम्भ किया।
प्रातः 9 से 1 बजे तक आयोजित शिविर में 225 रोगियों के पंजीयन किए गए एवं उनकी आंखो की जांच कर 65 रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। 110 रोगियों को निःशुल्क दवाईयां प्रदान की गई एवं 30 रोगियों का चश्मो के लिए चयन किया गया। गौमाबाई नैत्रालय के इंचार्ज मुकेश मेहता के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने आए रोगियों की जांच की। शिविर प्रायोजक मोदी ने बताया कि चयनित सभी 65 रोगियों को ऑपरेशन के लिए 18 मई को गौमाबाई नैत्रालय ले जाया जाएगा। रोगियों को लाने ले जाने की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी।
शिविर में सेवा संस्थान के जगदीष मंत्री, प्रकाश चेलावत, प्रमोद मोदी, संजय, राकेश, रणजीत मोदी, आशीष बोडाणा, पियुष शारदा, अनंत चपलोत, रवि अग्रवाल, विनित रांका, सोरभ तोषनीवाल, निशांत अग्रवाल वासु आदि ने पंजीयन व व्यवस्था कार्या में सहयोग प्रदान किया। शिविर पश्चात प्रायोजक मोदी परिवार को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सेवा संस्थान अध्यक्ष व युडीएच मंत्री कृपलानी ने सम्मानित किया।