वरिष्ठ साहित्यकार स्व. बालकवि बैरागी का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन
Neemuch 14-05-2018 National
राजकीय सम्मान के साथ मनासा में हुआ अंतिम संस्कार,ज्येष्ठि पुत्र श्री सुशील नन्दन बैरागी ने दी मुखाग्नि......
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। ख्यातनाम साहित्यकार एवं पूर्व राज्यसभा सांसद स्वर्गीय श्री बाल कवि बैरागी का अंतिम संस्कार आज दोपहर मनासा में उनके निवास कविनगर में राजकीय सम्मान के साथ सम्पन्न हुआ। स्व. श्री बैरागी का रविवार शाम को मनासा में अपने निज निवास पर निधन हो गया था। उनके ज्ये्ष्ठ पुत्र श्री सुशील नंदन बैरागी ने उन्हे मुखाग्नि दी।
शासन की ओर से अपर कलेक्टर श्री विनय कुमार धोका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रीसिंह पंवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी श्री पी.एल.देवडा एवं एस.डी.ओ.पी. श्री रवीन्द्र बोयट ने स्व.श्री बैरागी के निवास कविनगर मनासा पहुंचकर, उनके पार्थिव देह पर पुष्पचक्र चढाकर उन्हे श्रृद्धाजंली दी। पुलिस टुकडी ने सशस्त्र सलामी भी दी।
विधायक मनासा श्री कैलाश चावला, नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, पूर्वमंत्री श्री नरेद्र नाहटा, चित्तौडगढ के पूर्व सांसद श्री उदयलाल आंजना, पूर्व विधायक श्री विजेंद्रसिंह मालाहेडा, श्री नन्दकिशोर पटेल, नीमच नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री रघुराजसिंह चौरडिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य् श्री अशोक खिची सहित जन-प्रतिनिधियों,पत्रकार जगत से जुडी हस्तियां साहित्यरकारों और बडी संख्या में क्षेत्रवासियों ने स्व. श्री बालकवि बैरागी के अंतिम दर्शन कर उन्हे श्रृद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर स्व. श्री बैरागी के अनुज श्री विष्णु बैरागी, पुत्र श्री सुशील नन्दना मुन्ना बैरागी, श्री गोर्की बैरागी एवं परिजन तथा बडी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।