गुरू मैरी पूजा, गुरू गोविंद....पर झुमें गुरूभक्त

Ratlam 14-05-2018 Regional

- गुरूभक्तों ने साधना, सेवा और सत्संग के साथ मनाया श्रीश्री जन्मोत्सव.....

रिपोर्ट- कीर्ति बर्रा

रतलाम। आध्यात्मिक गुरू के नाम से प्रसिद्ध श्रीश्री रविशंकरजी का जन्मोत्सव रतलाम ऑफ लिविंग परिवार द्वारा विभिन्न गतिविधियों को आयोजित कर मनाया गया। इस दौरान साधना, सेवा एवं सत्संग का आयोजन हुआ। 
शहर के लॉ कॉलेज सभागृह पर रविवार को सुबह महासुदर्शन क्रिया का आयोजन हुआ। जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग परिवार बड़ी संख्या में शामिल हुआ और साधना की गई। इसके बाद दो मुंह की बावड़ी पर श्रमदान कर (सफाई अभियान में सहयोग) किया गया। इस अवसर पर शिवनारायण पाटीदार एवं चंदा पाटीदार के शुभ विवाह की 35 वी वर्षगांठ भी मनायी गयी। आर्ट ऑफ लिविंग परिवार रतलाम द्वारा दिनभर अनेक आयोजन के साथ ही शाम को गुलाब चक्कर पर भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। आयोजन में डॉ. नीरज राव, दिलीप व्यास,यामिनी सोनी, सतीश शर्मा ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान आर्ट ऑफ लिविंग के भजन गुरू मैरी पूजा, गुरू गोविंद... सहित अन्य भजनों पर उपस्थित गुरूभक्त जमकर झुमे। 
दिखी संस्कारों की झलक
भजन संध्या के साथ ही सांस्कृति कार्यक्रम भी गुलाब चक्कर पर आयोजित किए गए। इसमें सुषमा चौहान,यामिनी सोनी, लवीना सोनी,श्रृति अग्रवाल ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।  इस सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की खास बात यह थी कि इसमें संस्कारों एवं पंरपराओं को विस्तार से बताने का प्रयास किया गया। संचालन चंद्रेश भाग्यवानी व आभार ओपी पोरवाल ने माना। 
रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र दिए
ग्राम पलसोड़ा में आयोजित रक्त,हीमोग्लोबिन परीक्षण व रक्तदान शिविर में प्रतिभागियों को आर्ट ऑफ लिविंग रतलाम की और से प्रशस्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर शिवनारायण पाटीदार, ओपी चौधरी, कुंदन सोनी, ओपी पोरवाल,अशोक सालवी, शैलेंद्र व्यास, रविन्द्र गेहलोत, महिपालसिंह वाघेला , नीलेश पोरवाल उपस्थित रहे।