पैरालीगल वॉलेन्टियर्स का रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

Ratlam 14-05-2018 Regional

रिपोर्ट- कीर्ति बर्रा

रतलाम। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मृत्युंजय सिंह की अध्यक्षता एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विष्णु कुमार सोनी के विशेष आतिथ्य में एक दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ए.डी.आर. सेंटर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण कर किया गया।

श्री विष्णु कुमार सोनी ने पैरालीगल वॉलेन्टियर्स के उद्देश्य, कार्य एवं बेसिक कम्यूनिकेशन, ऑर्वेशन एवं ड्राफ्टिंग स्किल्स के बारे में जानकारी दी। द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश श्री साबिर अहमद खान द्वारा फैमिली लॉ. हिंदू विवाह अधि. मुस्लिम विवाह अधिनियम, दत्तक ग्रहण भरण-पोषण, कस्टडी एवं गार्जियनशिप, न्यायिक पृथक्करण एवं तलाक, संपत्ति विधि-वसीयत, संपत्ति का अंतरण संबंधी प्रावधान, पंजीयन आदि के बारे में जानकारी दी।

व्यवहार न्यायाधीश वर्ग.1 श्री राकेश कुमार पाटीदार द्वारा बालकों से संबंधित कानून, किशोर न्याय अधिनियम, बालश्रम प्रतिषेध अधिनियम 1986, कारखाना अधिनियम1948, बाल विवाह प्रतिषेध अधि. 2006, पाक्सो अधि. 2012 के बारे में संपूर्ण जानकारी दी।

द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग.2 श्री अंजय सिंह ने महिलाओं संबंधी कानून.घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम2005, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न निवारण अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961, मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी एक्ट 1971, पीसीपीएनडीटी एक्ट1994, आईपीसी एवं सीआरपीसी के प्रावधान के बारे में बताया।

प्रधान न्यायाधीश सुश्री संचिता भदकारिया, किशोर न्याय बोर्ड ने किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के उद्देश्य कार्य एवं प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। जिला जेल अधीक्षक श्री आर. आर. डांगी द्वारा जेल में निरूद्ध बंदियों के संबंध में जानकारी दी। प्रभारी लोक सेवा गारंटी योजना श्री अनिल भाना ने लोक सेवा गारंटी कानून जैसे- जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर आई डी, राशन कार्ड, विवाह पंजीयन आदि की जानकारी दी।

जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री अंकिता प्लास ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश के पालन में पीएलव्ही का योगदान के बारे में, श्रीमती शकुंतला मिश्रा ने महिला सशक्तिकरण विभाग योजना के बारे में एवं महिलाओं से संबंधित जानकारी दी। श्री प्रेम चैधरी द्वारा समेकित बाल संरक्षण योजनाए चाइल्ड लाईन 1098 के बारे में बताया। प्रशिक्षण के अंत में समस्त पैरालीगल वॉलेन्टियर्स को अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।