एडीएम व सीईओ ने की जनसुनवाई, 197 लोगों की सुनी समस्याएं
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में अपर कलेक्टर श्री विनय कुमार धोका एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव ने जनसुनवाई करते हुए.197 आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में नीमच वार्ड नम्बंर 8 की मीनाबोई सोनी, कनावटी की केसरबाई, एकता कालोनी नीमच की गुडडीबाई, लासूर की रूपी बाई बांजारा, ग्वालटोली के आनंद मेघवाल एवं धनेरियाखुर्द की सोहनबाई, अरनिया बोराना के कैलाश बागरी ने सूची में नाम दर्ज कर प्रधानमंत्री आवास प्रदाय करने, ग्वालटोली की शांतिबाई रास्ता अवरूद्ध करने, चीताखेडा की गंगाबाई रेगर ने बीपीएल राशन कार्ड बनवाने, रतनगढ की कन्या्बाई भील ने जबरन भूखण्ड हडपने, अम्बेडकर कालोनी नीमच के अमरसिंह जाटव ने राशन कार्ड में नाम दर्ज करने, इसी तरह लासूर की सीताबाई, रामपुरा के अख्तिर बेग, नीमच सिटी की उषाबाई, धनेरियाखुर्द की शुगनबाई, ग्वालटोली नीमच की लीलाबाई ग्वाला, जावद के कमल किशोर ब्राहम्ण, बरखेडा कामलिया की नन्दुबबाई, रतनपुरा के नानालाल, विकास नगर नीमच के रमेशचंद्र, डीकेन के शंभुलाल, मोरवन की शांतबाई, जवासा के विष्णुल, भारत नायक, स्कीम नम्बर 7 नीमच के बब्बन फकीर, मौलाना आजाद कालोनी नीमच की शबनम कुर्रेशी एवं जमुनियाकला की राधीबाई आदि ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत कर अपनी समस्याएं सुनाई।