फिल्मी कलाकार पीयूष चौपडा ने किया साँवलिया सेठ के दर्शन, मुम्बई के लिए हुए प्रस्थान

Neemuch 15-05-2018 Regional

आज शनि जयंती पर फिल्मी कलाकार पीयूष चौपडा ने किया साँवलिया सेठ के दर्शन, मुम्बई के लिए हुए प्रस्थान.......

रिपोर्ट- नारायण सोमानी
जावद। देश विदेश मे धुम मचाने वाली तारा मोशन की आगामी फिल्म एवम जावद के युवा फिल्मी कलाकार पीयूष चौपडा ने आज दिनांक 15 मई 2018, मंगलवार को प्रात: राजस्थान स्थित मंडफिया के राजा सेठ साँवलिया सेठ के दर्शन किया ओर वहाँ जगह (स्थान) का जायजा लिया ओर वहाँ उपस्थित युवाओ व वरिष्ठजनो से चर्चा की तत्पश्चात नीमच आकर अपने निवास चंद्र भँवर मे परिवारजन से आशिर्वाद लिया और ट्रेन से मुम्बई के लिये रवाना हुऐ। इस अवसर पर भारतीय सुभाष सेना के अध्यक्ष नारायण सोमानी आदी युवाजन उपस्थित थे।  पीयुष अरविंद चोपडा ने बताया हे की मुम्बई मे अपनी फिल्म का काम काज पुरा करेंगे व पुरी तैयारी करके नीमच जावद लोटेगें। सम्भवतया: फिल्म की शुटिंग नीमच, जावद, खोर, बावल, अठाना, सुखानंद धाम, साँवलिया सेठ राजस्थान मे होगी।