काजल अग्रवाल ने पाये वाणिज्य संकाय में 89 प्रतिशत
Neemuch 15-05-2018 Regional
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
नीमच । नीमच जिले का परीक्षा परीणाम इस साल प्रदेश में सबसे बेहतर रहा, जहां कक्षा 10 वीं का रिजल्ट 84.53 प्रतिशत रहा, वहीं कक्षा 12 वीं का रिजल्ट भी 88.77 प्रतिशत रहा। इस मान से जिले के अधिकतर विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। स्थानीय मेट्रो हायर सेकन्डरी स्कुल, नीमच की छात्रा कु. काजल अग्रवाल पिता संजय अग्रवाल ने वाणिज्य संकाय में सभी विषय में विशेष योग्यता पाकर 89: प्राप्तांक अर्जित किये । उनकी इस सफलता पर परिवारजन इष्ट मित्रों ने बधाई दी व उज्वल भविष्य की कामना की ।