विकासखण्ड स्तरीय विभागीय परिवेदना निवारण शिविर का आयोजन 18 मई को
Neemuch 15-05-2018 Regional
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। आयुक्त लोक शिक्षण म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार 18 मई 2018 को विकासखण्ड स्तरीय जिले की तीनों विकासखण्ड नीमच, जावद एवं मनासा में स्कूल शिक्षा विभाग के विभागीय अमले यथा शिक्षको, कर्मचारियों की समस्या्ओं के निराकरण हेतु विकास खण्ड स्तरीय विभागीय परिवेदना निवारण शिविर प्रत्येक विकासखण्डस के उत्कृष्ट विद्यालय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आयोजित किया जाएगा।
यह शिविर 18 मई 2018 को उत्कृष्ट उमावि नीमच, जावद एवं मनासा में प्रातः10.30 से 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिविर में स्कूल शिक्षा विभाग के अधनी सभी संस्थाओं के शासकीय कर्मचारी, सहायक अध्यायपक, अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक, सहायक शिक्षक, शिक्षक, व्याख्याता, प्राचार्य तथा अन्य विभागीय अमला अपनी समस्यां के हल हेतु उपस्थित होकर अपने स्वत्वों समस्याओं एवं शिकायतों यथा वरिष्ठ्ता निर्धारण, समयमान वेतनमान, क्रमोन्नति, वरिष्ठ वेतनमान, वेतन संबंधी समस्याक, वेतनवृद्धि, अशंदान कटोत्रा, अवकाश, संबंधी सामान्यं भविष्य् निधि, गोपनीय चरित्रावली आदि पूर्णत व्यधक्तिगत परिवेदना हेतु आवेदन प्रस्तु्त कर सकेगें।
शिविर मे स्था्नान्तरण आवेदन, नितिगत निर्णय संबंधी आवेदन मांग और सुझाव संबंधी आवेदन नही लिए जा सकेगें। इसके लिए कर्मचारी अपना स्वंय का विस्तृत आवेदन मय सहपत्रों के मय अपना यूनिक आई.डी. नम्बर तथा संस्था के डाईस कोड सहित तैयार कर शिविर में प्रस्तुय करें। प्राप्ती आवेदनों की छंटनी की जाकर सक्षम स्तर से इनका निराकरण किये जाकर संबधित को सूचित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी नीमच द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के कर्मचारियों से इस शिविर में भाग लेकर अपनी विभागीय परिवेदनाओं का निराकरण कराने का अनुरोध किया है।