माहेनूर ने अर्जित किये 88 प्रतिशत अंक
Neemuch 16-05-2018 Regional
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
नीमच। नीमच सिटी वाले हाजी रमजान हुसैन मंसूरी की पोत्री माहेनूर पिता सिराज अहमद मंसूरी ने माशिमं द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 500 से 441 अंक अर्जित कर 88 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। माहेनूर कुल छः विषय में से 5 विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त कर परिवार व स्कूल का नाम रोशन किया। पूर्व में आयोजित परीक्षाओं में भी माहेनूर ने हमेशा प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर परिवार व स्कूल स्टॉफ द्वारा माहेनूर के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।