नीमच में पदस्थ आरक्षक लोकेश जाटव का निधन, पुलिस विभाग में शोक की लहर

Neemuch 16-05-2018 Regional

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क

नीमच । नीमच में पदस्थ आरक्षक कई समय से कैंसर जैसी बिमारी से ग्रसित थे और उनका इलाज इंदौर के अस्पताल में चल रहा था। इंदौर में इलाज के दौरान आज आरक्षक लोकेश जाटव का निधन हो गया। केंट पुलिस नीमच को उनकी मौत की खबर आज सुबह आरक्षक के पिता ने दी। बताया जाता है कि मृतक लोकेश जाटव सरल सहज स्वभाव के धनी थे और वे हर बात को गम्भीरता से सुनकर ही निर्णय लेते थे और बहुत कम कभी कभार उनके चेहरे पर गुस्सा नजर आता था।