सुश्री जयमाला वैष्णव दीदी के मुखारविंद से 3 दिवसीय नानीबाई का मायरा, 17 मई से
Neemuch 16-05-2018 Regional
नीमच मे कल 17 मई से श्री मारुती रामायण मंडल द्वारा सुश्री जयमाला वैष्णव दीदी के मुखारविंद से 3 दिवसीय नानीबाई का मायरा.....
रिपोर्ट-नारायण सोमानी
नीमच। जिला मुख्यालय नीमच मे ग्वाल टोली नीमच स्थित श्री मारुती रामायण मंडल एवम विराट विराय मारुती नंदन बालाजी मंदिर समिती द्धारा जावद विधानसभा क्षेत्र के छोटे से ग्राम निलिया निवासी जानी मानी एवम मालवा मेवाड मे अपनी वाणी से मंत्रमुग्ध करने वाली एवम सुप्रसिद्ध कथा वाचिका सुश्री साध्वी दीदी जयमाला वैष्णव के मुखारविंद से कल दिनांक 17 मई 2018 से 19 मई 2018 तक 3 दिवसीय नानीबाई का मायरा समय सायं. 7 बजे से रात्री 10 बजे तक कथा का वाचन होगा ।
श्री मारुती रामायण मंडल एवम विराट विराय मारुती नंदन समिती ग्वालटोली नीमच ने नीमच क्षेत्र की धर्म प्रेमी जनता से निवेदन किया की अधिक से अधिक संख्या मे पधारकर 3 दिवसीय नानीबाई का मायरा की कथा के आयोजन को सफल बनावे।