वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 18 को

Neemuch 16-05-2018 Regional

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच।  कृषि विज्ञान केन्द्र नीमच की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 18 मई 2018 को अपरान्ह 2.30 बजे  कृषि विज्ञान केन्द्र  नीमच के प्रशासनिक भवन सभाकक्ष में आयोजित की जा रही है। इस बैठक में  कृषि विज्ञान केन्द्र  की प्रगति एवं भावी कार्य योजना पर विचार विमर्श किया जाकर,  कृषि विज्ञान केन्द्र को और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करने हेतु संभावित तरिकों के बारे में आवश्यवक निर्णय लिए जाएंगें। समिति के सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया गया है।