पत्रकार हिदायत उल्ला खाॅन की पुत्री ने 12 वीं बोर्ड में प्रथम श्रेणी प्राप्त

Neemuch 16-05-2018 Regional

रिपोर्ट- ब्यूर्रों डेस्क
नीमच। यूनाईटेड अल्फा सीनियर सेकेण्डरी स्कूल की छात्रा व वरिष्ठ पत्रकार हिदायत उल्ला खाॅन की पुत्री अंतुमा खाॅन ने मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल हाई सेकंडरी की कक्षा 12 वीं बोर्ड (अंग्रेजी माध्यम) में प्रथम श्रेणी (71 प्रतिशत अंक) में प्राप्त किया और दो विषय इकोनॉमिक्स व अकाउंट विषय मैं विशेष योग्यता प्राप्त की ।
प्रथम स्थान प्राप्त किए जाने पर अंतुमा खान व  पिता हिदायतउल्ला खाॅन को उनके मित्रों व परिजनों ने बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी ।