किसान, संतरा, अमरूद, नीबू फलोधान रोपण हेतु आवेदन करें

Neemuch 16-05-2018 Regional


रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। नीमच जिले में वर्ष 2018-19 में राज्य पोषित योजना तहत संतरा, अमरूद, नींबू आदि के फलोद्यान रोपण करने वाले इच्छुक किसान योजना का लाभ लेने हेतु उद्यानिकी विभाग की वेबसाईट mpfsts.mp.gov.in पर अपना पंजीयन करा सकते है। फलोद्यान के लक्ष्य प्राप्त हो चुके है और पोर्टल पर पंजीयन कार्य प्रारम्भ। हो गया है। जिसमे प्रथम आओ-प्रथम पाओ के आधार पर योजना का लाभ दिया जाएगा।
उप संचालक उधान श्री एन.एस.कुशवाह ने किसानों से शीघ्रातिशीघ्र अधिकाधिक संख्या में पंजीयन करवाने का आगृह किया है। फलोद्यान के लिए सामान्य् दूरी ड्रिप, उच्चं घनत्व ड्रिप एवं अति उच्चन घनत्व‍ ड्रिप सहित दूरियों में अलग-अलग अनुदान देय है। अनुदान एवं पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज संबंधी जानकारी के लिए विकासखण्ड मनासा एवं नीमच के किसान भाई श्री अनुपकुमार सोनी मोबाईल नम्बर (99268779265) एंव जावद के किसान श्री आरसी मेहरा (9977766987) से सम्पर्क कर सकते है। किसान बंधु सब्जी क्षेत्र विस्तार, मसाला क्षेत्र विस्तार एवं उद्यानिकी यंत्रीकरण योजना में लक्ष्य प्राप्त होने पर पंजीयन कराकर योजना का लाभ ले सकते है।