कावेरी जल विवाद मुद्दा: तमिल संगठन ने प्रदर्शन तेज करने की दी चेतावनी

Neemuch 16-04-2018 National

चेन्नई, पीटीआइ। कावेरी जल विवाद मुद्दे के और गरमाने के आसार नजर आ रहे हैं। इस मुद्दे पर पिछले सप्ताह आइपीएल के विरोध में प्रदर्शनों का नेतृत्व करने के बाद तमिल समर्थक संगठन तमिझगा वझवुरीमई काची (टीवीके) ने मरीना बीच पर प्रदर्शन करने सहित आंदोलन तेज करने की धमकी दी है। ऐसा माना जा रहा है कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी, वैसे-वैसे कावेरी जल विवाद का मुद्दा भी गरमाएगा। टीवीके प्रमुख टी वेलमुरूगन ने कावेरी प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी) गठन के लिए केंद्र से अनुरोध करते हुए अपने संगठन के विरोध प्रदर्शन के तहत वेदांता रिसोर्सेज के मालिकाना हक वाली एक एलुमिनियम कंपनी और दक्षिणी रेलवे को जलापूर्ति रोकने की धमकी दी है। वेदांता रिसोर्सेज तूतीकोरीन जिले में स्टरलाइट कॉपर का भी संचालन करती है।