सांसद निधि से एम्बुृलेंस के लिए 77.80 लाख रूपये स्वीकृत
Neemuch 17-05-2018 Regional
नीमच। क्षेत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता की अनुशंसा पर सांसद निधि से आठ निकायो को रोगी वाहन (एम्बुलेंस) क्रय करने के लिए 77 लाख 80 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। नगरपरिषद रतनगढ, सरवानिया महाराज, डीकेन, अठाना, नयागॉव सिंगोली एवं रामपुरा को प्रत्येक नगर परिषद को 9.10 लाख रूपये एवं नगर परिषद कुकडेश्वर को 14.10 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।