जेल में बंद महिलाओं ओर उनके बच्चों के लिए विधिक सेवा अभियान प्रारंभ

Neemuch 17-05-2018 Regional

जेल में व्यतित हो रहे समय का सदुपयोग करे- जिला न्यायाधीश श्री व्यास......

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क 

नीमच। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देषानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच द्वारा कनावटी जिला जेल में 17 मई, 2018 को जेल में बंद महिला बंदिनियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों के संबंध में दस दिवसीय विधिक सेवा अभियान की शुरूआत जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रदीप कुमार व्यास द्वारा की गई। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश द्वारा महिला बंदियों को संबोधित करते हुये कहा कि ‘‘दुर्भाग्य या जो भी कारण रहा हो, आज जो आपको जेल में समय व्यतित करना पड़ रहा है, इस समय का भी आप सदुपयोग करे, इस अभियान के अन्तर्गत शिक्षण-प्रशिक्षण आदि से जो भी आपको सीखने को मिले उसे, यहाॅ (जेल) से बाहर जाने के बाद भी अनुसरित करे एवं अनुशासित जीवन व्यतीत करें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिला बंदियों के लिए आयोजित अभियान में स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास तथा जेल विभाग व एन.जी.ओ. द्वारा भी सहभागिता की जा रही है। अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से उक्त विभागों के प्रतिनिधि एवं अधिवक्तागण को सम्मिलित करते हुये एक टीम का गठन भी किया गया है, जिसमें मेडिकल विशेषज्ञ, महिला चिकित्सक, महिला अधिवक्ता, महिला शिक्षक, महिला जेल प्रहरी, एन.जी.ओ. आदि शामील है। इस अभियान के द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता, स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार प्रदान किया जायेगा तथा शिक्षा, प्रशिक्षण, मेडिटेशन, आदि गतिविधियों का आयोजन भी महिला बंदियों के लिये किया जायेगा। जिला जेल के महिला वार्ड में अभियान की शुरूआत में जेल अधीक्षक श्री आर.पी.वसुनिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री शक्ति रावत तथा अभियान हेतु गठित टीम के सदस्य - अधिवक्ता श्रीमति सुनिता चैधरी, सुश्री रूही नाज़ खानम, डाॅ. एन.के.गोयल, महिला चिकित्सक श्रीमति डाॅ.सविता चमड़िया, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नीमच केन्ट की प्राचार्य श्रीमति निर्मला अग्रवाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमति सावित्री मालवीय, महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक सुश्री कुसुम जयन्त, श्रीमति इन्दु सोनी, जेल प्रहरी कुमारी प्रिया चैहान, एन.जी.ओ. सहज समाज उत्थान समिति के प्रतिनिधि श्री भगवान सिंह बोरिवाल भी उपस्थित थे।