जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न

Neemuch 17-05-2018 Regional

जिले में त्यौहारों पर शांति व सद्भभाव की परम्परा हमेशा कायम रहे- श्री सिंह.....

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश ना भेजे, ना शेयर करें- श्री विद्यार्थी..... 

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क 

नीमच। जिले में सभी त्यौहार शांति, सदभाव, आपसी प्रेम भाई चारे से मनाने की हमारी गौरवशाली परम्परा रही है। सभी धर्मो के लोग एक दूसरे का सम्मान करते हुए, उनके त्यौहारों में शामिल होते आएं हैं। प्रेम भाईचारे की यह मिसाल हमेशा कायम रहे। आगामी दिनों में रमजान माह में जमातुल-विदा व ईद-उल-फितर का त्यौहार आपसी सदभाव के साथ्‍ा मिलजुल कर शांतिपूर्वक मनाएं। यह बात कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने त्यौहारों पर आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए जिला स्त‍रीय शांति समिति की बैठक में कही। कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष नीमच में गुरूवार को आयोजित इस बैठक में विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, नीमच नगरपालिका अध्यक्ष श्री राकेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्री टी.के.विधार्थी, सभी एसडीएम, एसडीओपी सहित समिति सदस्य एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्रम विक्रम सिंह ने निर्देश दिए कि रमजान माह एवं ईद-उल-फितर के पूर्व ईदगाह स्थलों एवं ईदगाह पहुंच मार्गो व नालियों की साफ-सफाई, गढढो में मुरम डालकर भरवाई, अतिरिक्त स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य नगरपालिका प्राथमिकता से करवाएं और इन स्थलों पर खराब स्ट्री्ट लाईटें ठीक करवाएं। सभी मजिस्ट्रेटो एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे अपने क्षेत्र में शांति समितियों की बैठक कर, आवश्यक व्यवस्थाएं और प्रबंध सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक श्री टी.के.विधार्थी ने कहा कि सभी लोग अपने त्यौहार मिलजुल कर खुशनुमा महौल में मनाएं। पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जायेगें। शरारती तत्वों के विरूद्ध सख्तल कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा कि सामाजिक समरसता के साथ त्यौहार मनाएं। शांति समिति के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है। अमन, चेन कायम रखने में सहयोग करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश भेजने वाले और उन्हें शेयर करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी। जिले में प्रतिबंधात्मंक आदेश लागू है। अतः विधिवत अनुमति लेकर ही जुलूस, सभा, रैली या अन्य कार्यक्रम आयोजित करें। अनुमति के लिए पर्याप्त समय पूर्व आवेदन करें। विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने कहा कि नीमच में सभी धर्मो के लोग अपने त्यौहार मिलजुल कर मनाते आये है। यह परम्परा आगे भी कायम रहे। उन्होने जल संचय के लिए संरचनाएं बनाने का आव्हान किया है। नगरपालिका अध्यक्ष श्री राकेश जैन ने कहा कि स्वेच्छकता के मामले में नीमच में काफी काम हुआ है। पेयजल समस्या भी हल होने जा रही है। रमजान में अतिरिक्त रूप से पेयजल की आपूर्ति करवाई जाएगी। बैठक में सर्वश्री समसुदीन अंसारी, नंदलाल मालानी, संजय पंवार, ईकबाल कुर्रेशी, चन्द्रप्रकाश लालवानी, अब्दुल हमीद कामरेड, साबीर मंसूरी, गजेन्द्र यादव, जनरेलसिंह, हा‍जी अहमद नूजजिया, मुकेश पोरवाल, रतनलाल निर्वाण एवं उपस्थित अन्य, सदस्यों ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में श्री प्रेमप्रकश जैन, श्री जम्बु प्रसाद जैन, श्री भेरूलाल किलोरिया, श्री महेन्द्र भटनागर, सहित शांति समिति के सदस्यगण व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।