विधानसभा अध्यक्ष 18 व 19 मई को जिले के दौरे पर

Bhilwara 18-05-2018 Regional

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र कोठारी

भीलवाड़ा। विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल 18 व 19 मई को जिले के दौरे पर रहेंगे।  प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष 18 मई को जयपुर से दोपहर 12.30 बजे रवाना होकर सायं 4 बजे शाहपुरा तहसील के गिरडिया ग्राम पहुचेंगे।  वे सायं 4.30 बजे गिरडिया से शाहपुर  पहुचेंगे जहां नगर पालिका तरणताल शाहपुरा में राजस्थान सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे।  वे रात्रि 7 बजे शाहपुरा से रवाना होकर भीलवाडा पहुचेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस भीलवाडा में करेंगे। श्री मेघवाल 19 मई को भीलवाडा से दोपहर 2 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।