डीएमएफटी फण्ड के 876 लाख रुपए से सुधरेगी पेयजल व्यवस्था

Bhilwara 18-05-2018 Regional

माण्डल, सुवाणा एवं करेडा क्षेत्रों के लिए 29 पेयजल योजनाएं मंजूर.....

रिपोर्ट- धर्मेन्द्र कोठारी

 भीलवाड़ा। सरकारी मुख्य सचेतक एवं माण्डल विधायक कालूलाल गुर्जर के विशेष प्रयासों से माण्डल विधानसभा क्षेत्रा में  डिस्ट्रीक मिनरल फाउण्डेशन ट््रस्ट के 876.13  लाख रुपए से पेयजल संबंधी  विकास कार्य करवाये जायेंगे।  इस राशि से क्षेत्रा के 29 गांवों एवं ढाणियों में पेयजल व्यवस्था सुदृढ करने के कार्य करवाये जायेंगे।  इसके तहत ट्यूबवेल, ओपन वेल निर्माण, पानी की टंकी, पाईप लाईन, आर.ओ. सिस्टम आदि पेयजल संबंधी कार्य करवाये जायेंगे। इससे क्षेत्रा के लोगों को पेयजल के मामले में बडी राहत मिलेगी।  ये सभी कार्य उच्च प्राथमिकता के स्तर पर रखे गये हैं जिन्हें जलदाय विभाग द्वारा पूरा किया जायेगा।

डीएमएफटी फण्ड से  माण्डल तहसील के ग्राम भोमिया का बाडिया एवं कलकीपुरा में 34 लाख रु0,, लेसवा में 12 लाख, खारोलिया खेडा में 20 लाख, खांखियों का खेडा में 6.98 लाख, नाहरगढ में 10 लाख, पीपलिया, कचौलियां एवं रामपुरिया में 44 लाख रुपए, तगडिया में 39 लाख, ,गोवर्धनपुरा में 22 लाख,  चांदरास में 15 लाख, बागोर में 35 लाख, माण्डल में 90 लाख, कीडीमाल में 35 लाख, भगवानपुरा में 45 लाख, भादू में 28 लाख, लुहारिया में 35 लाख, बावलास में 25 लाख तथा लादूवास में 22 लाख रुपए की राशि से पेयजल कुआ, पाईप लाईन, विद्युत कनेक्शन, आर.ओ. प्लान्ट, ट्यूबवेल जैसे पेयजल संबंधी कार्य किये जायेंगे। 

इसी प्रकार सुवाणा तहसील के ग्राम हासियास में 28.40 लाख, गोविन्द जी का खेडा में 27.75 लाख, बंराटिया, स्वरुपगंज,  दर्री तथा गुवारडी में 10-10 लाख,  कल्याणपुरा में जीआई पाईपलाईन के लिए 25 लाख तथा ओपन वेल के लिए 25 लाख तथा कोटडी में 15 लाख रुपए की लागत से पेयजल संबंधी कार्य करवाये जायेंगे। करेडा के निम्बाहेडा जाटान में 15 लाख, करेडा में 150 लाख तथा चिताम्बा में 32 लाख रुपए  की लागत से पेयजल व्यवस्था सुदृढ की जायेगी।