आज यहां लगेंगे "न्याय आपके द्वार" केम्प
रिपोर्ट- धर्मेन्द्र कोठारी
भीलवाडा। राजस्व लोक अदालत "न्याय आपके द्वार" अभियान के तहत 18 मई को मांडल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत आलमास में, भीलवाडा की ग्राम पंचायत महुआकला में, बदनोर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बदनोर में, बनेडा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कासोरिया में, हुरडा (गुलाबपुरा) पंचायत समिति की ग्राम पंचायत टोंकरवाड में, जहाजपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पण्डेर में, बिजौलियां पंचायत समिति की ग्राम पंचायत उमा जी का खेडा में, रायपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पीथा का खेडा में तथा शाहपुरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ढिकोला में राजस्व शिविर आयोजित किये जायेंगें।
माण्डलगढ उपखण्ड में 24 मई तक के शिविर स्थगित-
राजस्व लोक अदालत अभियान "न्याय आपके द्वार’’ के तहत माण्डलगढ उपखण्ड क्षेत्रा में लगने वाले 24 मई तक के शिविर स्थगित कर दिये गये हैं। उपखण्ड अधिकारी माण्डलगढ के अवकाश में रहने के कारण ये शिविर स्थगित किये गये हैं। शिविरों के लिये नई तिथि का निर्धारण किया जायेगा।