राज्य महिला आयोग द्वारा जनसुनवाई 18 मई को

Bhilwara 18-05-2018 Regional

रिपोर्ट- धर्मेन्द्र कोठारी

भीलवाड़ा।  राजस्थान राज्य महिला आयोग जयपुर द्वारा 18 मई को सुबह 10.30 बजे से महिलाओ से सम्बंधित मामलों की जनसुनवाई  कलेक्ट्रेट सभागार में की जायेगी। जिला कलक्टर से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य महिला आयोग तथा महिला अधिकारिता विभाग भीलवाडा के संयुक्त तत्वावधान में महिला जनसुनवाई का आयोजन होगा। 
            जनसुनवाई में महिलाओं की समस्याओं को आयोग द्वारा सुना जायेगा तथा  समाधान के  प्रयास किये जायेंगे। जनसुनवाई में  राज्य सरकार तथा भारत सरकार द्वारा संचालित भामाशाह योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, जननी सुरक्षा, राजश्री योजना, निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना, आपकी बेटी योजना, महिलाओं से संबंधित अन्य फ्लजेगशिप योजनाओं पर चर्चा की जायेगी। इसके साथ ही 20 लंबित प्रकरणों की जनसुनवाई भी की जायेगी।