विश्व हिंदू परिषद के नए कार्याध्यक्ष माननीय आलोक जी का राजस्थान के भीलवाड़ा में 18 मई को आगमन
Bhilwara 18-05-2018 Regional
रिपोर्ट- धर्मेन्द्र कोठारी
विश्व हिंदू परिषद प्रांत मंत्री सुरेश गोयल ने बताया की डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया के स्थान पर नवनियुक्त कार्याध्यक्ष माननीय आलोक जी एक दिवसीय प्रभास की दिनचर्या निम्न प्रकार रहेगी!
प्रातः काल 8:00 बजे उद्योगपतियों के साथ,
प्रातः काल 9:00 से 10:15 बजे तक विश्व हिंदू परिषद क्षेत्रीय वर्ग में कार्यकर्ताओं को संबोधन,
प्रातः काल 10:30 से 11:00 बजे तक प्रेस वार्ता,
प्रातः काल 11:00 बजे से 11:30 बजे तक संतो से भेंट,
सायं काल 4:00 बजे सेवा भारती द्वारा संचालित सेवा प्रकल्पों का अवलोकन,
सायं काल 6:00 बजे सुभाष जी बहेरिया सांसद के घर पर शोक संतृप्त परिवार से मिलने,
रात्रि को दिल्ली प्रस्थान.