मालवा का गौरव फिल्म मालवा मराठा

Ratlam 18-05-2018 Regional

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में बनने वाली, *मध्य प्रदेश प्रांत की सबसे बड़ी फिल्म मालवा मराठा.......
जिसकी चर्चा मुंबई बॉलीवुड की गलियों में आम हो चुकी है......
मुंबई बॉलीवुड के बड़े-बड़े डायरेक्टरों ने मालवा मराठा का ट्रेलर देखने के पश्चात यह विश्वास करना बड़ा मुश्किल हुआ कि यह फिल्म रतलाम जैसे छोटे से शहर में बन सकती है.......

तमाम संसाधनों की कमी के बाद भी फिल्म के "निर्माता निर्देशक श्री हरीश दर्शन शर्मा" ने अपनी मेहनत और लगन से एक टीम बनाकर फिल्म "मालवा मराठा को अंजाम दिया".......

रिपोर्ट- कीर्ति बर्रा
रतलाम। जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं वही "फिल्म मालवा मराठा "जिसकी चर्चा मध्य प्रदेश के अलावा " हिंदुस्तान के बड़े राज्यों में की जा रही है" और यहां तक की  बॉलीवुड की नगरी मुंबई महाराष्ट्र में भी बड़े-बड़े डायरेक्टरों ने फिल्म मालवा मराठा को देखकर आश्चर्य व्यक्त किया
इसी फिल्म को लेकर आज रतलाम जिले की सबसे बड़ी तहसील जावरा के नगर पालिका कार्यालय पर जाकर जावरा  अध्यक्ष श्री अनिल जी दसेडi समक्ष फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर दिखाया
फिल्म के निर्देशक हरि दर्शन शर्मा द्वारा इस फिल्म को भव्य स्वरूप देने के लिए पिछले 2 सालों से अथक प्रयास किया एक टीम बनाई । जिसमें छोटे-छोटे काम करने वाले लोगों को एकत्रित किया कोई चाय वाला, कोई वेल्डिंग वाला, कोई सब्जीवाला, कोई शिक्षक, कोई पटवारी इस तरह के ताने-बाने को बुनकर हरिदर्शन शर्मा ने एक फिल्म तैयार की जिसका नाम है "मालवा मराठा"
इस फिल्म के माध्यम से यह दिखाने का प्रयास किया है कि छोटे-छोटे चीजों को जोड़कर भी बॉलीवुड को टक्कर दी जा सकती है 
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह फिल्म सेंसर बोर्ड से पास होकर, हंगामा म्यूजिक और जिओ म्यूजिक पर भी इसका म्यूजिक सुनने को मिलेगा। इस फिल्म में  मुख्य भूमिका के तौर पर दीपक शर्मा जो मराठा का रोल कर रहे हैं। सुभाष नायडू, ध्रुव निनामा ,नवीन रुद्राक्ष कोटा, संजना ,मदन एवं फिल्म के लेखक तुषार कोठारी म्यूजिक डायरेक्टर आदित्य गौड़ हैं फिल्म में गणेश मालवीय द्वारा खलनायक की भूमिका को बखूबी निभा कर,पात्र को जीवंत बनाने की कोशिश की गई है। बेशक रतलाम जिले की सबसे चर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्म मालवा मराठा आप सभी के समक्ष होगी और यह फिल्म बॉलीवुड के समान नए आयाम बढाएगी ।