प्रभारी मंत्री श्री दीपक जोशी ने साढ़े तीन करोड़ रूपए से ज्यादाके निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन व लोकार्पण
रिपोर्ट- कीर्ति बर्रा
रतलाम। जिले के प्रभारी मंत्री श्री दीपक जोशी ने आज रतलाम के समीप सागोद में आयोजित कार्यक्रमों में 3 करोड़ 55लाख रूपये लागत के 3 स्कूल भवनों का भूमिपूजन, लोकार्पण किया। इन कार्यों में एक करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सागोद हाईस्कूल भवन तथा धामनोद में एक करोड़ 55लाख रुपए की लागत से निर्मित हायर सेकंडरी स्कूल भवन का लोकार्पण सम्मिलित है। इसके अलावा ग्राम कनेरी में बनने वाले 1 करोड़ रुपए की लागत से हाईस्कूल भवन का भूमिपूजन शामिल है। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद श्री कांतिलाल भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री प्रमेश मईडा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री डी.पी. धाकड़, विधायक श्री मथुरालाल डामर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कान्हसिंह चौहान, सीईओ जिला पंचायत श्री सोमेश मिश्र, श्री विष्णु त्रिपाठी, श्री प्रदीप उपाध्याय, पदमा जायसवाल, श्री हर्षविजय गहलोत, सरपंच आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री जोशी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि स्कूल भवन का बनना देश के उज्जवल भविष्य की नींव तैयार करना है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान अपने भांजे-भांजियों की सर्वाधिक फिक्र करते हैं। प्रदेश में सवा लाख प्रायमरी स्कूल हैं। इस वर्ष 70 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता में निरन्तर निखार आ रहा है। सागोद में निर्मित इस हाईस्कूल भवन में स्मार्ट क्लास भी शुरू करवाई जाएगी।
सांसद श्री कांतिलाल भूरिया ने कहा कि स्कूलों के बनने से शिक्षा की सुविधा बच्चों को मिलती है। सागोद तथा धामनोद के ग्रामीणों को बधाई। उनके यहां स्कूल की सुविधा उपलब्ध हुई। उन्होंने स्कूलों में सर्वांगीण रुप से आवश्यकताओं की पूर्ति पर जोर दिया। इसके साथ ही बुनियादी जरूरतों की पूर्ति पर अपने उद्बोधन में जिक्र किया। विधायक श्री मथुरालाल डामर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र रतलाम-ग्रामीण में शिक्षा की सभी जरुरतें शत-प्रतिशत रुप से उपलब्ध कराई जा रही है। क्षेत्र में 12 हाईस्कूल उपलब्ध कराए गए हैं। 8 हायर सेकेण्डरी स्कूल स्वीकृत हुए हैं।
श्री कान्हसिंह चौहान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि गुणवत्तायुक्त स्कूल भवन बना है। शैक्षणिक सुविधाएं बच्चों को उपलब्ध होंगी। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री प्रमेश मईड़ा ने कहा कि शासन सभी शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। कार्यक्रम को जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री डी.पी. धाकड़ ने भी संबोधित किया। कर्यक्रम में स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।