सफलता की कहानी-बे-सहाराओं का सहारा बनी मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना
बे-सहाराओं का सहारा बनी मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना , कृषक परिवार को मिली चार लाख की मदद.......
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना सकंट की घडी में किसानों के बेसहारा परिवारों की मदद का जरिया बन गई है। इस योजना से लाभ पा कर कृषकों के परिजन आर्थिक परेशानियों से मुक्त हुए है। ऐसा ही एक कृषक परिवार है, सरवारिया बोर तहसील नीमच निवासी रेखा कुवंर पति होकमसिंह राजपूत का जिन्हे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आदित्य शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना तहत 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। तहसील नीमच के ग्राम सरवानिया बोर निवासी रेखा कुवंर पति होकमसिंह राजपूत की खेत मे कार्य करते समय बिजली के टूटे तार से करंट लगने से 21 फरवरी 2018 को मृत्यु हो गई थी। इस आपदा की घडी में एसडीएम द्वारा मृतक के वारिस दीपिका कुवंर पिता होकमसिंह राजपूत एवं होकम सिंह पिता मोतीसिंह को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीक़त की गई है।
इसी तरह जावरा ईकबाल गंज निवासी गीताबाई एवं कुमार मोहल्ला नागदा जक्शन निवासी मायाबाई पति शंभूलाल जाटव की नीमच सिटी में एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान गैस में अचानक विस्फोट होने से 27 अप्रैल 2018 मृत्यु हो जाने पर मृतक गीताबाई की वारिस पुत्री कोमल, रूपेश पिता गेंदालाल एवं मृतका मायाबाई जाटव की वारिस ममता, रिंकी निवासी कुमार मोहल्ला नागदा जक्शन जिला 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।